Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Defeat Negative Energy : इस प्रकार नकारात्मक ऊर्जा से अपने घर का करें बचाव, खुशियों से लबरेज होगा जीवन

Defeat Negative Energy : इस प्रकार नकारात्मक ऊर्जा से अपने घर का करें बचाव, खुशियों से लबरेज होगा जीवन

Share this:

Negative Energy Makes Aimless : मानव जीवन की सम-विषम परिस्थितियों में नकारात्मक (Negative) और सकारात्मक (Positive) दोनों तरह की ऊर्जा का समावेश हमारे मन से जुड़ता है। विषम परिस्थितियां नकारात्मक ऊर्जा पैदा कर हमें तोड़ना चाहती हैं, मगर मन की मजबूती और अपनी सोच की दिशा से हम नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित कर सकते हैं और तभी जीवन उद्देश्य पूर्ण हो सकता है। हमें सीखना होगा कि हम कैसे सकारात्मक ऊर्जा को अपने जीवन का सहारा बना सकें। माना जाता है कि हम जहां निवास करते हैं उस परिवेश में नकारात्मक ऊर्जा का भी वास होता है। इसलिए जरूरी है कि हम अपने घर और परिवेश जहां पर भी नकारात्मक ऊर्जा रहती हो उसे दूर या नष्ट करें अथवा उसे पूरी तरह परास्त करें। अपने परिवेश की साफ-सफाई से सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाया जा सकता है। माना जाता है कि घर में बहुत सारी नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। ऐसे में इन उपायों को अपनाकर हम घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं।

लगातार करते रहे इस तरह के प्रयास

1-अपने घर, परिवेश और आस-पास की जगहों को साफ-सुथरा ऱखें।

2-खुद को मानसिक रूप से तय कर लें कि नकारात्मक ऊर्जा पर विजय पाने के लिए आप यह सब करने जा रहे हैं।

3- धूप की बत्तियां मंगलकारी होती हैं। आप अपने घर में चंदन अथवा अन्य धूप की बत्तियां जला सकते हैं।

4-आप घर के हर कोने जहां तक पहुंच सकते हैं, वहां तक धूप की बत्तियों को ले जाएं और उसकी सुगंध फैलाएं।

5-घर के महत्वपूर्ण स्थानों, एकांत जगहों और कोनों पर आप गंगाजल का छिड़काव करें।

6- घर की पूर्व दिशा की खिड़की खोलकर रखें और ताजी हवा को आने दें।

7-सकारात्मक ऊर्जा के साथ एक नई शुरुआत करें।

Share this: