Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राज्यसभा से दिल्ली बिल पास, अब राष्ट्रपति के पास जायेगा, फिर 49 सांसद निलम्बित

राज्यसभा से दिल्ली बिल पास, अब राष्ट्रपति के पास जायेगा, फिर 49 सांसद निलम्बित

Share this:

दोनों सदनों से अब तक 141 सांसदों का हुआ निलम्बन

Loksabha, Delhi bill passed by Rajya Sabha, now it will go to the President, then 49 MPs suspended, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : संसद के शीतकालीन सत्र का 19 दिसम्बर को 12वां दिन था। सांसदों के निलम्बन को लेकर दोनों सदनों में खूब हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने सदन के गेट और परिसर में नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह से 03 बार स्थगित करनी पड़ी। इस आलोक में लोकसभा से विपक्ष के 49 सांसदों को निलम्बित कर दिया गया। इस तरह अब तक कुल 141 सांसद निलम्बित किये जा चुके हैं। अब ये सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यही नहीं, लोकसभा की प्रश्नसूची से 27 सवाल भी हटा दिये गये हैं। ये सवाल निलम्बित सांसदों की तरफ से पूछे गये थे। इसके उपरान्त राज्यसभा में नेशनल कैपिटल टेरिटरी आफ डेल्ही लॉज (स्पेशल प्रोविजंस) सेकेंड (अमेंडमेंट) बिल 2023 पास हो गया। यह बिल मॉनसून सत्र में लोकसभा में पास हो गया था। अब बिल को दस्तखत के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जायेगा। वहीं, लोकसभा में 03 बिलों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य संहिता पर चर्चा हुई। इस पर गृह मंत्री अमित शाह जवाब दे सकते हैं।

सबसे ज्यादा 57 कांग्रेस के सांसद हुए निलम्बित

14 दिसम्बर, 18 दिसम्बर और 19 दिसम्बर को कुल 141 सांसद सस्पेंड हुए। इनमें कांग्रेस के 57 (लोकसभा से 40, राज्यसभा से 17), एनसीपी के 04 (लोकसभा से 03, राज्यसभा से 01), डीएमके के 21 (लोकसभा से 16, राज्यसभा से 05), सीपीआई-एम के 05 (लोकसभा से 02, राज्यसभा से 03), सीपीआई के 03 (लोकसभा से 01, राज्यसभा से 02), जेडीयू के 14 (लोकसभा से 11, राज्यसभा से 03), नेशनल कॉन्फ्रेंस के 02 (लोकसभा से), तृणमूल कांग्रेस के 21 (लोकसभा से 13, राज्यसभा से 08), सपा के 04 (लोकसभा से 02, राज्यसभा से 02), बसपा का 01 (लोकसभा से), आरजेडी के 02 (राज्यसभा से), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के 03 (लोकसभा से), आप का 01 (लोकसभा से), केरला कांग्रेस का 01 (राज्यसभा से), झामुमो का 01 (राज्यसभा से), वीसीके का 01 (लोकसभा से) और आरएसपी का 01 (लोकसभा से) सांसद हैं।

आजादी के बाद पहली बार इतने सांसद हुए निलम्बित

सोमवार यानी 18 दिसम्बर को कुल 78 सांसदों (लोकसभा-33, राज्यसभा-45) को निलम्बित किया गया था। आजादी के बाद पहली बार एक ही दिन में इतने सांसद निलम्बित किये गये हैं। इससे पहले 1989 में राजीव सरकार में 63 सांसद निलम्बित किये गये थे। पिछले हफ्ते भी 14 सांसदों को निलम्बित किया गया था।

निलम्बन के बाद लोकसभा में विपक्ष के 102, राज्यसभा में विपक्ष के 94 सांसद बचे

लोकसभा में इस समय 538 सांसद हैं। इसमें एनडीए के 329 सांसद हैं। विपक्ष के 14 दिसम्बर को 13, 18 दिसम्बर को 45 और 19 दिसम्बर को 49 सांसद निलम्बित किये गये। अब तक लोकसभा से 107 सांसद निलम्बित किये जा चुके हैं। लिहाजा, सदन में अब विपक्ष के 102 सांसद बचे हैं।

राज्यसभा में इस समय 245 सांसद हैं। भाजपा और सहयोगी दलों के 105 सांसद हैं। 34 विपक्षी सांसदों को निलम्बित किया गया है। निलम्बन के बाद सदन में अब विपक्ष के 106 सांसद बचे हैं।

सांसदों के निलम्बन को लेकर विपक्ष ने किया प्रदर्शन

लोकसभा और राज्यसभा से 141 सांसदों के निलम्बन को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में मंगलवार को संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। आईएनडीआईए घटक दलों के सांसदों ने आज सुबह खड़गे के साथ बैठक की। उसके बाद सभी सांसद संसद भवन परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने एकत्र हुए और सरकार विरोधी नारे लगाये। प्रदर्शन के दौरान खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सदन की गरिमा का अपमान किया है। संसद की सुरक्षा में सेंध के बावजूद वे संसद में आकर बयान नहीं देते।

Share this: