New Delhi news : दिल्ली एक्साइज स्कीम मामले में सीबीआई की छापेमारी के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को पहली बार मुंह खोला। उन्होंने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया के समक्ष अपनी बातें रखीं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की एक्साइज स्कीम देश में सबसे अच्छी स्कीम है। दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई स्कीम देश में एक उदाहरण बन सकती है। कल मेरे घर सीबीआई का छापा पड़ा था। छापा मारने वाले ऑफिसर अच्छे थे। उनका व्यवहार बहुत अच्छा था। उनसे मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई। ये लोग मुझे दो से चार दिन में गिरफ्तार करके जेल में बंद कर देंगे।
दिल्ली की शराब नीति देश में सबसे अच्छी
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मैं बिन बुलाए और अनचाहे मेहमानों के बीच था। वैसे भी उनके बीच रहना कोई पसंद नहीं करता। उसके बाद मुझे लगा कि मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में आऊं या न आऊं। मुझे लगा कि मैं यह काम करने के लिए हूं न कि वह जो शुक्रवार को करना पड़ा। मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर दोहराया कि दिल्ली की शराब नीति देश में सबसे अच्छी है।