delhi metro: What kind of beautiful veil is there on the white faces, if you don’t believe then in Delhi metro, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : हमारे देश के रेलवे स्टेशनों पर कभी-कभार कुछ ऐसे दृश्य दिख जाते हैं, जो हमें सहसा आकर्षित कर लेते हैं। मेट्रो रेलवे स्टेशनों की तो बात ही क्या है। खासकर दिल्ली मेट्रो रिल्स बनाने वालों के लिए बहुत फेमस होते जा रहा है। हर रोज दिल्ली मेट्रो के कई वायरल वीडियो सामने आते रहते हैं। कोई अश्लील हरकतें करते दिखता है तो कोई मारपीट। हाल में इन सबसे अलग एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिलाएं घूंघट ओढ़ लोकगीत पर डांस करती हुए नजर आ रही हैं। गोरे-गोरे मुखड़ों पर घूंघट के साथ पैरों की थिरकन का गजब का अंदाज। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
देसी अंदाज में डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलवार-कमीज पहने और सिर पर दुपट्टा ओढ़े कुछ महिलाएं देसी अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। महिलाओं ने घूंघट ओढ़ रखा है और एकदम देसी अंदाज में झूम-झूम कर डांस कर रही हैं। वहीं, कुछ नीचे फर्श पर बैठी महिलाएं मिलकर तेज आवाज में गा रही है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @snaxxy555 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो नवरात्री के दिनों का बताया जा रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- “दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है।”
60 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को 60 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। और 3 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं, तमाम लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘दोस्तों शांत रहिए। इसका आनंद लीजिए, क्योंकि ऐसा करने वाली ये हमारी आखिरी पीढ़ी है। अब हम और नहीं देख पाएंगे।’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘ये वायरल डांस रील से कहीं बेहतर है।’ तीसरे यूजर ने लिखा- ‘मेट्रो में बैठकर महिलाओं का डांस देखना वहां होने वाले झगड़े से कहीं बेहतर है।’