Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

दिल्ली में अलर्ट के बीच 2000 जिंदा कारतूसों के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला बारूद भी…

दिल्ली में अलर्ट के बीच 2000 जिंदा कारतूसों के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला बारूद भी…

Share this:

Delhi News : 15 अगस्त को लेकर दिल्ली में जारी अलर्ट के बीच दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार इलाके से हथियार तस्करी करने वाले गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 2000 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। एसीपी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि यह खेप लखनऊ के लिए थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा है। उन्होंने इस घटना के पीछे आतंकी एंगल से इनकार किया है।

सुरक्षा को लेकर लिया गया यह निर्णय

स्वतंत्रता दिवस के सुरक्षा उपायों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 14 अगस्त को सुबह 6 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का कहना है कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य समय के अनुसार चलती रहेंगी। गौरतलब है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने 15 अगस्त को देखते हुए 10 अगस्त को ही अलर्ट जारी किया है। दिल्ली पुलिस को 10 पन्ने की रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें स्वतंत्रता दिवस के दिन आतंकी हमला होने की आशंका जताई गई है। IB ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन किसी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIS ने दोनों आतंकी संगठनों के नेताओं को हमला करने के निर्देश दिए हैं।

Share this: