Delhi News : दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों पर और शिकंजा कस दिया है। गिरफ्तारी की तलवार के बीच CBI ने मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। मतलब यह कि सिसोदिया समेत अब इस मामले से जुड़ा कोई भी आरोपी देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकता है।
19 अगस्त को की गई थी छापेमारी
बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में उन आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि हालांकि इसमें मुंबई की एंटरटनेमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विजय नायर का नाम शामिल नहीं है। इससे पहले 19 अगस्त को दिल्ली में मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की टीम ने करीब 14 घंटे तक छापेमारी की थी। सिसोदिया के अलावा देश के 21 ठिकानों पर सीबीआई ने एक साथ छापेमारी की थी।