Delhi News: बिहार में नयी सरकार बनने के साथ ही अब कैबिनेट गठन को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में RJD नेता और राज्य के डिप्टी CM तेजस्वी यादव 11 अगस्त को दिल्ली पहुंच गए थे। उ बहनों से राखी बंधवाने के बाद उन्होंने 12 अगस्त को कैबिनेट को लेकर अपने पिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से डिटेल में बातचीत की। इसके बाद वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास 10 जनपथ में मिलने गए। उनके साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा भी थे। इसके पहले वह सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई के महासचिव डी राजा से भी मुलाकात कर चुके थे।
‘सभी लोग बेरोजगारी और महंगाई से तंग’
सोनिया से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि जो बिहारी होता है, वह बिकाऊ नहीं, टिकाऊ होगा। यह फिर से बिहार ने करके दिखाया है। ‘बिहार में महागठबंधन के बाद सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है। यह सरकार मजबूती के साथ चलेगी। यह सरकार गरीबों की है और असली है। अब बिहार एसेंबली में भाजपा को छोड़कर सभी दल एक हो चुके हैं। यही दृश्य देश भर में दिखने वाला है। सभी लोग सामुदायिक तनाव, बेरोजगारी और महंगाई से तंग है।