Delhi News : 21 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम नेशनल हेराल्ड मामले में लगभग 3 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। इसके बाद उन्हें 25 जुलाई को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 22 जुलाई को अपडेट खबर यह आई है कि ईडी ने पूछताछ के लिए नया समन भेजा है। अब सोनिया 25 के बजाय 26 जुलाई को पेश होंगी।
50 घंटे तक राहुल गांधी से हो चुकी है पूछताछ
गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की ईडी जांच कर रही है। इसके पहले राहुल गांधी, फिर सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी मामले में इसके पहले यदि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से 5 दिनों तक लगभग 50 घंटे पूछताछ की कार्यवाही कर चुकी है।