Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

VHP की रैली में BJP के इस MP ने उगला ‘जहर’, पुलिस एक्शन के नाम पर…

VHP की रैली में BJP के इस MP ने उगला ‘जहर’, पुलिस एक्शन के नाम पर…

Share this:

Delhi News, Hate Speech, Action Zero : पश्चिम दिल्ली से BJP सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने मुसलमानों को लेकर ‘जहर’ उगला था। उन्होंने राजधानी दिल्ली में हुई विश्व हिंदू परिषद (VHP) की 9 अक्टूबर को हुई ‘आक्रोश सभा’ के दौरान जनता से मुसलमानों के बहिष्कार की अपील की। 

मंच से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने मनीष नाम के युवक की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि उसको ‘जिहादी तत्वों’ ने मार दिया। इसके साथ ही उन्होंने मौजूद जनता से मुसलमानों का बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने इस दौरान रोहिंग्या मुसलमानों का जिक्र भी किया। इसके साथ उन्होंने जनता से अपील की कि वह मुसलमानों की दुकानों से कोई सामान ना खरीदें और इनको किसी भी प्रकार की मजदूरी ना दें। सांसद की बातें सुन रही जनता ने भी सहमति जताई। ऐसा नहीं है कि उन्होंने इस तरीके का हेट स्पीच पहली बार दिया हो। इस मौके पर कई और नेताओं ने भी विवादित बयान दिए।

… और डॉ. सुरेंद्र जैन ने यह कहा

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि सुंदर नगरी को जिहादियों द्वारा ‘मिनी पाकिस्तान’ बना दिया गया है। इन्होंने हिंदुओं को डरा-धमका कर पिछले कई वर्षो में पलायन करने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि जिहादी ना केवल आते-जाते हिंदुओं को धमकाते हैं, बल्कि हिंदू महिलाओं का बलात्कार करने की धमकी देते हैं।

मनीष की हत्या के खिलाफ एकजुटता रैली

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने पिछले दिनों सुंदर नगरी इलाके में कथित तौर पर बिलाल, आलम और फैजान द्वारा जान से मार दिए गए मनीष के परिवार के साथ एकजुटता दिखाने के लिए यह रैली आयोजित की थी। आरोप है कि रैली में कई नेताओं ने एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए और समुदाय का बहिष्कार करने की खुली अपील की। रविवार को हुई  रैली के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने 10 अक्टूबर यानी सोमवार को रैली आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें बीजेपी सांसद के बारे में कहीं कोई जिक्र नहीं है। इसे एक्शन के नाम पर लीपापोती के अलावा और क्या कहा जा सकता है।

Share this: