Delhi News : दिल्ली के पास फरीदाबाद में बीच सड़क पर अचानक देखते ही देखते एक सांड ने अपनी सींग से टक्कर मारकर एक बुजुर्ग हवा में उछाल दिया बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गए। बताया जाता है कि शख्स चाय बेचने का काम करते हैं, जिन्हें सांड ने जमीन पर पटक दिया। घटना पास के ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क पार करते समय हुई घटना
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बुजुर्ग सड़क पार कर रहे हैं, इसी दौरान सांड पीछे से उन पर हमला कर देता है। बुजुर्ग को अपनी सींग से हवा में उछालकर फिर जमीन पर पटक देता है। इसके बाद आसपास के लोग उनकी मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं और उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है।
5 वर्षों में 900 से अधिक लोगों की मौत
इस घटना ने शहर में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या के मुद्दे को पुन: उजागर किया है। हरियाणा में पिछले पांच सालों में आवारा पशुओं के कारण हुए हादसों में 900 से अधिक लोगों की मौत हुई है। राज्य सरकार ने इस महीने की शुरुआत में यह जानकारी दी थी। कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इन हादसों में 919 लोगों की जान चली गई और 3,017 लोग घायल हुए हैं।