Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Delhi University छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित,  विद्यार्थी परिषद का दबदबा कायम

Delhi University छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित,  विद्यार्थी परिषद का दबदबा कायम

Share this:

Delhi University student union election, New Delhi news, Du election, national news, ABVP won 3 seats : दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित किया जा चुके हैं। इस चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने जीते हैं । विद्यार्थी परिषद में इस चुनाव में तीन महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल की है। 23 सितंबर की शाम 5.30 बजे के आसपास चुनाव नतीजे घोषित किए गए थे। विद्यार्थी परिषद  ने अध्यक्ष, सचिव और सह सचिव के पद पर जीत दर्ज की है। वहीं, NSUI के उम्मीदवार को सिर्फ और सिर्फ उपाध्यक्ष पद से ही संतोष करना पड़ा। 

इतने वोटों के अंतर से मिली जीत

ABVP उम्मीदवार तुषार डेढा ने NSUI के हितेश गुलिया को 3115 वोट से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। उपाध्यक्ष पद पर NSUI के अभी दहिया ने ABVP के सुशांत धनकर को 1829 वोटो से पराजित किया। ABVP की अपराजिता ने सचिव पद पर NSUI की यश्न शर्मा को 12,937 वोटों से पराजित किया। संयुक्त सचिव पद पर ABVP के सचिन बंसल को NSUI के शुभम कुमार से 9,995 से ज्यादा वोट मिले। 

52 वोटिंग सेंटर पर हुआ चुनाव

इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के चुनाव में कुल 24 विद्यार्थी मैदान में उतरे। इनमें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) समेत कई छात्र समूहों के उम्मीदवारों ने चुनाव में हिस्सा लिया। वोटिंग के लिए कुल 52 सेंटर बनाए गये थे। इसमें 173 EVM मशीनें लगाई गई थी।

2019 में भी 3 सीट जीती थीं ABVP ने

पिछला चुनाव 2019 में हुआ था। डीयू में हुए छात्र संघ चुनाव में ABVP ने चार में से तीन सीटें जीती थी। उसे समय एनएसयूआई को सिर्फ सचिव पद पर जीत मिली थी।

Share this: