Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

DELHI : मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जानिए कैसे CISF ने की मदद…

DELHI : मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जानिए कैसे CISF ने की मदद…

Share this:

Delhi (दिल्ली) मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक गर्भवती (Pregnant) महिला ने बच्चे को जन्म दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश की सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक महिला कांस्टेबल ने 7 April को नयी दिल्ली के आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक गर्भवती महिला को उसके बच्चे को जन्म देने में मदद की।

ट्रेन का इंतजार करते समय महिला को शुरू हो गई प्रसव पीड़ा

सीआईएसएफ ने कहा कि मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म तीन पर मेट्रो का इंतजार करते समय महिला यात्री को प्रसव पीड़ा (Labour pain) हुई। इसमें कहा गया कि शिफ्ट प्रभारी के निर्देश पर सीआईएसएफ की कांस्टेबल अनामिका कुमारी तुरंत मौके पर पहुंचीं। एक बयान में कहा गया है कि अन्य महिला यात्रियों की मदद से उन्होंने प्रसव पीड़ा में महिला को प्लेटफॉर्म पर ही बच्चे को जन्म देने में मदद की। इसके बाद महिला और उसके नवजात को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

महिला और उसके पति ने सीआईएसएफ कर्मियों को दिया धन्यवाद

मां बनी महिला और उनके पति ने महत्वपूर्ण समय के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया और आवश्यक सहायता के लिए सीआईएसएफ कर्मियों को धन्यवाद दिया। बता दें कि CISF को देश भर के हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा का काम सौंपा जाता है।

Share this: