Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Demand Up : लगातार बढ़ रही टाटा मोटर्स की कारों की मांग, जानिए अप्रैल में कितनी हुई बिक्री, आप भी चाहें तो…

Demand Up : लगातार बढ़ रही टाटा मोटर्स की कारों की मांग, जानिए अप्रैल में कितनी हुई बिक्री, आप भी चाहें तो…

Share this:

National News Update, Delhi, Car Market, Tata : बाजार में देश विदेश की कई कार निर्माता कंपनियों की कारें उपलब्ध हैं, मदर बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स की कारें सर्वाधिक पसंदीदा हैं। मार्केट रिकॉर्ड के मुताबिक, पैसेंजर कार बिक्री (Tata Motors PV Sale) के मामले में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए बीता अप्रैल का महीना बेहद उत्साहवर्धक रहा। ताजा आंकड़ों के अनुसार टाटा मोटर्स (Tata Motors April Car Sale) कंपनी ने अप्रैल 2023 में करीब 47007 इकाई कारों की बिक्री किया है। साल 2022 के अप्रैल महीने से इसकी तुलना किया जाए तो उस वक्त कंपनी ने करीब 41587 यूनिट की बिक्री की थी। मार्च 2023 में टाटा मोटर्स ने करीब 44044 यूनिट की बिक्री की थी।

मेरे हाथ के मामले में भी वेल परफॉर्मेंस

अप्रैल 2023 में डोमेस्टिक मार्केट के अलावा निर्यात के मामले में भी टाटा मोटर्स की कार ने बढ़िया परफॉर्मेंस दिखाया है। आंकड़ों में देखा जाए तो वर्ष 2023 के अप्रैल महीने में टाटा मोटर्स की 100 यूनिट कार को निर्यात किया गया है। इस आंकड़े की तुलना वर्ष 2022 से किया जाए तो उस वक्त टाटा मोटर्स के 43 यूनिट कार को निर्यात किया गया था अर्थात एक साल के अंदर यहां पर 133 फ़ीसदी की निर्यात वृद्धि देखी गई है।

नए कार मॉडल के साथ दस्तक देने की तैयारी

टाटा मोटर्स कंपनी मार्केट में और नए कार मॉडल के साथ दस्तक देने को तैयार है। कंपनी ने अप्रैल 2023 में पेश किए गए इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में नेक्सॉन ईवी मैक्स डार्क का अब 2023 Tata Nexon फेसलिफ्ट को लांच की तैयारी में लगी हुई है। अल्ट्रोज़ सीएनजी को लेकर मार्केट में बुकिंग को ओपन कर दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही अल्ट्रोज़ सीएनजी कार को मार्केट में लांच कर दिया जाएगा. आने वाले कुछ समय में ग्राहकों को उनको अल्टो सीएनजी डिलीवर भी करना शुरू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कंपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी, जिसको काफी अधिक पसंद किया जा रहा है आने वाले समय में कंपनी नए रूप में मार्केट में उतार सकती है।

Share this: