National News Update, New Delhi, Sulabh Sauchalay Founder Passed Away : देश में ही नहीं विश्व स्तर पर सुलभ शौचालय की अवधारणा को शीर्ष स्थान पर पहुंचाने वाले सुलभ इटंरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का मंगलवार यानी 15 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। आज सुबह स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के अपने ऑफिस में तिरंगा फहराने के दौरान वे अचानक गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर संवेदना जताई है।
कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ निधन
सुलभ इंटरनेशनल से जुड़े बिंदेश्वर पाठक के एक सहयोगी ने बताया कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह अपने ऑफिस में एक समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उसके तुरंत बाद वहीं गिर गए। उन्हें फौरन दिल्ली के एम्स ले जाया गया। लेकिन पाठक को दोपहर 1.42 बजे मृत घोषित कर दिया गया। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है।
बिहार के वैशाली के रहने वाले थे पाठक
भारत में सार्वजनिक शौचालय के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले बिंदेश्वर पाठक बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले थे। 80 वर्षीय बिंदेश्वर पाठक को साल 1999 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें साल 2015 में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से भी सम्मानित किया गया। 2003 में विश्व के 500 उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्तियों की सूची में भी उनका नाम शामिल था। पाठक को कई दूसरे चर्चित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।