National News Update, Kerala, Tiruanantpuram, Ex. CM Died : मंगलवार की सुबह केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता ओमन चांडी का निधन हो गया है। वह 79 वर्ष के थे। ओमन चांडी के निधन की जानकारी उनके बेटे ने दी। उन्होंने लिखा कि अप्पा नहीं रहे। दो बार केरल के सीएम रहे ओमान चांडी ने बेंगलुरु में मंगलवार को अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बेंगलुरु के एक अस्पताल में उनका कैंसर का इलाज चल रहा था। चांडी के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केरल के मुख्यमंत्री विजयन, केरल के प्रदेश अध्यक्ष सुधाकरन और पक्ष-विपक्ष के अन्य बड़े नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
केरल की प्रगति को लेकर छोड़ी अमिट छाप
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा, “केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओमन चांडी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जो जनता के नेता के रूप में जाने गए। उनकी अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने केरल की प्रगति और देश के राजनीतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी। उन्हें लोगों के प्रति उनके समर्पण और सेवा के लिए याद किया जाएगा।”
छात्र जीवन से आए थे राजनीति में
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ओमन चांडी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “हम एक ही वर्ष में विधान सभा के लिए चुने गए थे। इसी चरण में हम छात्र जीवन के माध्यम से राजनीतिक क्षेत्र में आए थे। हमने एक ही समय में सार्वजनिक जीवन जीया था और उन्हें विदाई देना बेहद कठिन है। वे एक सक्षम प्रशासक और लोगों के जीवन से करीब से जुड़े रहने वाले व्यक्ति थे।”