Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Demise : नहीं रहे जाने-माने उद्योगपति हिंदुजा समूह के चेयरमैन एसपी हिंदुजा, लंदन में 87 साल की उम्र में…

Demise : नहीं रहे जाने-माने उद्योगपति हिंदुजा समूह के चेयरमैन एसपी हिंदुजा, लंदन में 87 साल की उम्र में…

Share this:

National News Update, New Delhi, Chairman of Hinduja Group, SP Hinduja Passed away : दुनिया के जाने माने उद्योगपति हिंदुजा समूह के चेयरमैन और चार हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े श्रीचंद परमानंद हिंदुजा अब इस दुनिया में नहीं हैं। बुधवार को लंदन में उनका निधन हो गया। वह 87 साल के थे। हिंदुजा परिवार के एक प्रवक्ता ने उनके निधन की सूचना दी

 हिंदुजा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वह डिमेंशिया से पीड़ित थे। इसी साल फरवरी माह में उनकी पत्नी मधु हिंदुजा का निधन हो गया था।

पाकिस्तान में हुआ था जन्म

श्रीचंद पी हिंदुजा को एसपी नाम से भी जाना जाता था। वह हिंदुजा समूह के फाउंडर पीडी हिंदुजा के सबसे बड़े बेटे थे। उनका जन्म कराची (पाकिस्तान) में साल 1935 में हुआ था। 1952 में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वे 18 साल की उम्र से ही अपने पिता के कारोबार के साथ जुड़ गए। बाद में उन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता ले ली और वहीं लंदन में ही रहने लगे। उनकी शादी मधु हिंदुजा से हुई थी। उनकी दो बेटियां शानू और वीनू हैं। 

14 बिलियन डॉलर की संपत्ति

विदित हो कि देश में ट्रक बनाने के कारोबार के अलावा हिंदुजा समूह बैंकिंग, केमिकल्स, पावर, मीडिया और स्वास्थ्य क्षेत्र से भी जुड़ा है। इस समूह की कंपनियों में ऑटो कंपनी अशोक लीलैंड और इंडसइंड जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं।  ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, हिंदुआ परिवार के चार भाइयों के पास लगभग 14 बिलियन डॉलर की सामूहिक संपत्ति है।

Share this: