National News Update, New Delhi, Wrestlers Arrested, Tent Rooted Out On Jantar Mantar : 28 मई, रविवार। एक तरफ नए संसद भवन का भव्य उद्घाटन समारोह, पीएम मोदी की वाहवाही। दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर से नयी संसद की ओर कूच कर रहे पहलवानों की गिरफ्तारी। इतना ही नहीं, अब पुलिस ने जंतर-मंतर पर लगे पहलवानों के टेंट भी जबरन उखाड़ दिए हैं। जंतर-जंतर मंतर फिलहाल कोई भी नहीं। यहां धरना दे रहे सभी पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। बस में बैठाकर सभी को पुलिस अपने साथ ले गई है।
एक महीने से धरना दे रहे पहलवान
याद कर लीजिए, महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक महीने से पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। पहलवानों ने आज जंतर-मंतर से नई संसद की ओर मार्च के साथ महापंचायत का ऐलान किया था। महापंचायत होने से पहले पुलिस ने पहलानों को हिरासत में ले लिया। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान 23 अप्रैल से धरना दे रहे थे। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जो उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सांसद भी हैं।