Andhra Pradesh Update News, Anna kapali, Goods Train Derailed, Trains Cancelled : 2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद रह-रह कर देश के अन्य क्षेत्रों में ट्रेन हादसे की स्थिति बन रही है। यह चिंताजनक है और इसे लेकर तुरंत सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने चाहिए। बुधवार को आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में थडी और अनाकापल्ले रेलवे स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। कोयले से लदी मालगाड़ी तड़के करीब 3.35 बजे पटरी से उतर गई। पटरी से उतरने से विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
घटना के कारण दक्षिण मध्य रेलवे ने कम से कम छह ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ अन्य ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। बुधवार को ट्रेन संख्या 12805 विशाखापत्तनम-लिंगमपल्ली, 22701 विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा, 22702 विजयवाड़ा-विशाखापत्तनम और 17240 विशाखापत्तनम-गुंटूर रद्द की गईं।