Lucknow news : उत्तर प्रदेश में भाजपा की अंदरूनी राजनीति हाई कमान की तमाम कोशिशें के बावजूद पटरी पर नहीं आ पा रही है। वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य का राग विरोध सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ थम नहीं रहा है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर चर्चा हुई। ओबीसी कार्यसमिति की बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाए हैं। कहा कि सरकार के बल पर चुनाव नहीं जीता जाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी ही जीतती है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा का चुनाव अति आत्मविश्वास से हारा गया है।
ये भी पढ़े:कहीं एक और कारगिल जैसा युद्ध की रणनीति तो नहीं बना रहा पाकिस्तान …
PDA की खोली पोल
मौर्य ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) के रूप में माता प्रसाद पांडेकी नियुक्ति को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर ‘पीडीए’ कटाक्ष किया। यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले पीडीए का संक्षिप्त नाम तैयार किया और आरोप लगाया कि उनकी प्रतिद्वंद्वी पार्टियों ने पीडीए – ‘पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक’ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) समुदाय के लिए कुछ नहीं किया है। समाजवादी पार्टी ने रविवार को सात बार के विधायक माता प्रसाद पांडे को राज्य विधानसभा में एलओपी नियुक्त किया।