HD Deve Gowda’s grandson’s ‘sex scandal’ brought a storm in Karnataka politics, the accused fled abroad, now…, Karnataka breaking news, Bengaluru breaking news, Karnataka top issue : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते एवं हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े एक ‘सेक्स स्कैंडल’ ने कर्नाटक की की सियासत में आंधी ला दी है। मामला हर तरह से जब गर्म हो गया, तो राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने के आदेश भी दे दिए हैं। जानकारी के अनुसार, प्रज्वल रेवन्ना हासन लोकसभा क्षेत्र से राजग के उम्मीदवार हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। मतदान से ठीक पहले एक पेन ड्राइव सामने आया, जिसमें कई महिलाओं के साथ हजारों सेक्स वीडियो थे। रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियोज कथित तौर पर खुद राजनेता द्वारा जबरदस्ती रिकॉर्ड किए गए थे।
देश छोड़कर भाग गए प्रज्वल
इन सब के बीच पुलिस को जानकारी मिली है कि प्रज्वल देश छोड़ भाग गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार के शनिवार को एसआईटी गठन के आदेश के बाद रविवार सुबह प्रज्वल बेंगलुरु से जर्मनी के लिए रवाना हो गए। प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े ‘सेक्स स्कैंडल’ ने भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (सेक्युलर) की रातों की नींदे उड़ा दी है। दोनों पार्टियां मामले पर सफाई देती नजर आ रही हैं।
जांच का स्वागत
सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े ‘अश्लील वीडियो’ मामले की जांच के लिए कर्नाटक सरकार द्वारा एसआईटी गठित करने पर जनता दल (सेक्युलर) नेता टीए सरवण ने कहा कि हम एसआईटी जांच का स्वागत कर रहे हैं। हमारे सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा और हमारे नेता एचडी कुमारस्वामी और सभी पदाधिकारी बैठेंगे और इस पर निर्णय लेंगे। जद(एस) के अन्य नेता जीटी देवेगौड़ा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं एसआईटी जांच की घोषणा के लिए सरकार को दोष नहीं देता। हम बैठेंगे और फैसला करेंगे कि क्या होगा। प्रज्वल रेवन्ना के मुद्दे पर कार्रवाई की जरूरत है, फिलहाल मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मैं एसआईटी जांच का स्वागत करता हूं।’
सरकार वापस लाएगी
प्रज्वल रेवन्ना के विदेश भाग जाने पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, ‘अगर वह दूसरे देश चला गया है तो सरकार उसे वापस लाएगी। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। चाहे वह मैं हों या एचडी देवेगौड़ा, हम हमेशा महिलाओं का सम्मान करते हैं और जब भी वे शिकायतें लेकर आते हैं, हमने उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया है। सीएम ने पहले ही एसआईटी जांच का आदेश दे दिया है और एसआईटी जांच शुरू हो गई है। एसआईटी टीम उन्हें विदेश से वापस लाएगी, यह मेरी चिंता नहीं है।’
कांग्रेस की महिला शाखा की सदस्यों ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस की महिला शाखा की सदस्यों ने कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ में फंसे हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। इसी के साथ उन्होंने सांसद की तत्काल गिरफ्तारी की मांग भी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेवन्ना के खिलाफ नारे लगाए और उनके पोस्टर जलाए। कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ‘उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए और उन्होंने इन महिलाओं के साथ जो किया है उसके लिए उन्हें फांसी दी जानी चाहिए। इससे पूरे कर्नाटक का अपमान हुआ है।’