Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राजकीय श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को मिले हर सम्भव सुविधा : हेमन्त

राजकीय श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को मिले हर सम्भव सुविधा : हेमन्त

Share this:

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला, 2024 की तैयारियों की हुई विस्तृत समीक्षा बैठक  

Ranchi news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला, 2024 (देवघर-बासुकीनाथ) की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन देवघर परिसदन के सभागार में किया गया। शनिवार को हुई इस बैठक से पूर्व उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने मुख्यमंत्री, विधायक, मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारियों का स्वागत किया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राजकीय श्रावणी मेला, 2024 को लेकर की गयीं विभिन्न तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने सम्बन्धित वरीय अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता और विनम्रता मेला की मूल संवेदना रहनी चाहिए, ताकि देश-दुनिया से जो भी श्रद्धालु बाबा नगरी आयें, वे एक अच्छा संदेश लेकर जायें। सबसे महत्त्वपूर्ण है कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को हर सम्भव सुविधा मुहैया करायी जाये,ताकि सुरक्षित व सुलभ जलार्पण सभी मेला के दौरान कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा भावना से सबको कार्य पर लगायें। मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि पुलिस बल के लोग, प्रशासन के लोग और भी कोई जो कर्तव्य पर रहें, सभी कांवरियों के साथ अपना व्यवहार विनम्र रखें। 

सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में चाक-चौबन्द रहे व्यवस्था

बैठक के दौरान पेयजल, आवासन, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा, ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग की सुविधा, स्नानागार, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, सूचना तंत्र, गर्मी से निजात की व्यवस्था के अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला क्षेत्र में चाक-चौबन्द व्यवस्था रहे। पूरे शहर में साफ-सफाई के साथ वैकल्पिक व्यवस्था के साथ रोशनी रहे, कहीं भी अंधेरा ना रहे। अस्पताल और हेल्थ सेंटर में डॉक्टर रहें तथा एम्बुलेंस प्रत्येक लोकेशन पर रहे। एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहे। सभी थाना, ओपी और ट्रैफिक ओपी संवेदनशील रहें, ताकि विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और यातायात में कोई समस्या न आये। मुख्यमंत्री ने मेला के दौरान देवघर से दुमका मार्ग में चल रहे फोरलेन कार्यों के साथ मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत नवनिर्मित रेलवे क्रॉसिंग की वजह से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये।

बैठक में विधायक जरमुंडी बादल पत्रलेख, एल. खियांग्ते, मुख्य सचिव, अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य एवं प.क. विभाग, सुनिल कुमार, प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग, अजय कुमार सिंह, महानिदेशक-सह-पुलिस महानिरीक्षक, राजेश कुमार शर्मा, सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, संथाल परगना कमिश्नर लालचंद डाडेल, संथाल परगना डी.आई. जी संजीव कुमार, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी दुमका आंजनेयुलू दोड्डे, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार, पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सागरी बराल, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपर आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋत्विक श्रीवास्तव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती एवं सम्बन्धित अधिकारी, अभियंता, पुलिस पदाधिकारी आदि भी उपस्थित थे।

Share this: