National News Update, Delhi, DGCA, Notice To Cancel Licence,Go First Airlines Flight
: Go First एयरलाइंस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विमानन नियामक डायरेक्टरेट जनरल सिविल एवियशन (DGCA) ने सोमवार को Go First को कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा है कि आखिर वो किन वजहों से “सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय तरीके से सेवा के संचालन को जारी रखने में विफल” साबित हो रही है। साथ ही DGCA ने एयरलाइंस से अगले आदेश तक सीधे टिकटों की बुकिंग और बिक्री को तुरंत बंद करने का निर्देश भी दिया है। DGCA ने एयरलाइंस से अगले 15 दिनों में जवाब देने को कहा है। इस जवाब के आधार पर ही DGCA ये तय करेगा कि एयरलाइंस को आगे भी परिचालन के लिए लाइसेंस जारी रखा जाए या नहीं।
एयरलाइन ने जारी किया था यह बयान
बता दें कि Go First ने फंड की दिक्कत को देखते हुए पहले तीन दिनों के लिए अपनी उड़ानों को रद्द किया था, लेकिन बाद में इस निलंबन को 12 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि ऑपरेशनल वजहों से कंपनी अपनी उड़ानों को 12 मई तक के लिए निलंबित कर रही है। यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए खेद है।