DGCA sent notice to Air India and SpiceJet, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : कोहरे के दौरान कम दृश्यता में कम प्रशिक्षित पायलटों की वजह से उड़ानों का रूट परिवर्तित करने के मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयर इंडिया और स्पाइस जेट को कारण बताओ नोटिस जारी की है। इसका 14 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। महानिदेशालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि पायलटों को कोहरे के दौरान कम दृश्यता में विमानों को उड़ाने और उतारने का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं था। उसके कारण दिल्ली जानेवाली कई उड़ानों के रूट में बदलाव करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि 24-25 दिसम्बर और 27-28 दिसम्बर को 50 विमानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया था।
डीजीसीए ने एयर इंडिया व स्पाइसजेट को भेजा नोटिस
Share this:
Share this: