UP Update News, UP Unnao, BJP MLA Ashutosh Shukla Staged Dharna Against Own Government Broken Small Bridge : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में विकास का डंका बजता है। ऐसी स्थिति में आखिर कारण कोई भी हो, अपने ही दल के विधायक का किसी मुद्दे पर धरना पर बैठ जाना अच्छा संकेत नहीं है। मीडिया रिपोर्ट से पता चल रहा है कि उन्नाव जिले के भगवंतनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला करीब 9 महीने से टूटी पुलिया को ठीक कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।
‘जनता के बीच लोकसभा चुनाव में किस मुंह से जाएंगे वोट मांगने’
टूटी पुलिया के नहीं बनने से नाराज बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं, सूचना देने के बाद भी अधिशासी अभियंता ने पुलिया का निर्माण नहीं कराया। उन्होंने कहा कि 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव है, ऐसे में जनता के बीच कैसे जाएंगे और कैसे वोट मांगेंगे। धरने पर बैठे बीजेपी विधायक ने कहा कि यह पुलिया बीते 8-9 महीने से खराब है। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह को टूटी पुलिया के बारे में फोन कर जानकारी दी थी। उन्होंने का कहा कि उनके विभाग में यह पुलिया नहीं आती है। विधायक ने बताया कि जब 15 दिन बाद दोबारा इस संबंध में अभियंता को जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि यह हमारे विभाग में आता है। विधायक के मुताबिक, निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर उन्होंने जेई और संबंधित अन्य अधिकारियों से भी जानकारी मांगी थी।
अधिकारी नहीं सुन रहे जनता की समस्या
बीजेपी विधायक ने कहा कि जब मैं इस रास्ते से आया और अधिशासी अभियंता से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिया बन रही है। विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि मैं पुलिया के रास्ते से गुजर रहा था और देखा कि जमीन पर कोई भी काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस पुलिया पर कई हादसे हो चुके हैं। बाईपास तक नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत छोटी पुलिया है। इसे एक महीने में बनकर तैयार हो जानी चाहिए थी। लेकिन, इतने महीने बीत जाने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मैं दुखी हूं। मुझे कष्ट है कि जनता की समस्या अधिकारी नहीं सुन रहे हैं।