होम

वीडियो

वेब स्टोरी

क्या आपने जाना, आज से देश में लागू हुए पांच बड़े बदलाव, आप भी जान लीजिए…

IMG 20240701 WA0003 1

Share this:

New Delhi news:  हर माह की तरह 1 जुलाई 2024 यानी सोमवार आज से ही देश में पांच नए बड़े बदलाव लागू कर दिए गए हैं यह बदलाव हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं इसलिए इनके बारे में आपको जानना जरूरी है। 

ये भी पढ़े:अभी और समय तक स्पेस में ही रह सकती हैं अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स

गैस सिलेंडर के दाम कम हुए 

पहला बदलाव :  देश में फिर गैस सिलेंडर का दाम कम किया गया है। इस बार भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) को स्थिर रखा है, जबकि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है, जो 1 जुलाई 2024 को सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं। बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमतों में कई बार चेंज देखने को मिला है। ताजा बदलाव के बाद आज से दिल्ली में सिलेंडर 30 रुपये सस्ता हो गया है। Delhi LPG Price की बात करें तो इसका दाम 1676 रुपये से घटकर 1646 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा  कोलकाता में ये 1787 की जगह 1756 रुपये का मिलेगा। चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये में मिलेगा वहीं मुंबई की बात करें तो इसका दाम 1598 रुपये हो गया है, जो पहले 1629 रुपये का मिल रहा था।

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट का नियम बदला

दूसरा बदलाव:  क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं, तो आज 1 जुलाई 2024 की तारीख से आपके लिए भी नियम बदल गए हैं। महीने के पहले ही दिन से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़ा बड़ा बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इसके बाद कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिये बिल पेमेंट में परेशानी पेश आ सकती है। इन प्लेटफॉर्म्स में क्रेड (CRED), फोनपे (PhonePe), बिलडेस्क (BillDesk) जैसे कुछ फिनटेक शामिल हैं।

सिम कार्ड पोर्टिंग टिंग मामले में बदलाव

तीसरा बदलाव : TRAI की तरफ से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमों बदलाव किया जाता रहा है। अब एक बार फिर सिम कार्ड से संबंधित नियम बदल गया है। ये बड़ा चेंज भी 1 जुलाई 2024 से लागू हुआ है। ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव करते हुए सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए इस नियम को लागू किया गया है। इसके तहत सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड मिल जाता था, लेकिन New Rule के मुताबिक, अब इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है और यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा। 

मोबाइल पर बात करने के चार्ज में बदलाव

चौथा बदलाव :  1जुलाई 2024 में लागू होने वाले बदलावों की लिस्ट में चौथा भी आपके मोबाइल फोन से जुड़ा हुआ है। दरअसल, रिलायंस जियो (Reliance Jio) से लेकर एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodaphone-Idea) तक ने अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं। ये नए प्लान 3-4 जुलाई से लागू होने वाले हैं।

12 दिन बैंकों में नहीं होंगे कामकाज

पांचवां बदलाव : जुलाई महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) आरबीआई की ओर से अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसके अनुसार, इस महीने 12 दिन बैंक बंद रहेंगे (Bank Holidays List in july 2024), ये अलग-अलग राज्यों में वहां होने वाले आयोजनों के आधार पर अलग-अलग होंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates