Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

40 मीटर सुरंग खोदी, फिर पाइप लाइन बिछायी और शुरू की तेल चोरी, रंगेहाथ पकड़े गये चोर

40 मीटर सुरंग खोदी, फिर पाइप लाइन बिछायी और शुरू की तेल चोरी, रंगेहाथ पकड़े गये चोर

Share this:

National news, National update, Indian oil corporation limited, New Delhi news : 40 मीटर गहरी सुरंग खोद कर प्लास्टिक की IOCL पाइपलाइन से तेल की चोरी की जाती थी। चोरी करनेवाले की पहचान द्वारका इलाके के गांव पोचनपुर निवासी राकेश उर्फ गोलू (52) के रूप में की गयी है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पिछले बुधवार को सामने तब आयी, जब इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इस चोरी की वारदात की सूचना दी। इसके बाद द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने कहा कि कंपनी ने बताया कि निरीक्षण के बाद पता चला कि ग्राम पोचनपुर से तेल चोरी होने की सम्भावना है। इससे कुछ दिन पूर्व दिल्ली में 25 करोड़ की ज्वेलरी की चोरी का एक मामला सामने आया था। 

पूरा मामला कुछ यूं है…

पुलिस कमिश्नर डीसीपी ने मामले की जांच के बाद बताया कि सूचना पाते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और खुदाई के बाद पाया कि पाइपलाइन में छेद क‌िया गया है। पाइप में तेल निकालने की एक मशीन फिट की गयी थी, जिसमें दो प्लास्टिक पाइपें जुड़ी हुई थीं। इन्हें पाइपलाइन से करीब 40 मीटर की दूरी पर एक प्लॉट में सुरंग बना कर निकाला गया। जांच के दौरान पता चला कि पाइप अभियुक्त द्वारा खोदी गयी एक भूमिगत सुरंग में बिछायी गयी है। वह राकेश उर्फ गोलू के प्लॉट में था। डीसीपी ने कहा, ‘कथित प्लॉट के मालिक राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूरे नक्शे के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे समूह को पकड़ने के प्रयास में  लगी है।’

Share this: