Indian railway latest news : इंडियन रेलवे अपने को पेपर लेस करने की कवायद में जुटा है। एक नवंबर से इंडियन रेलवे के सारे कामकाज पेपर लेस हो जाएंगे। कहने का मतलब इंडियन रेलवे अब पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगा। इस बाबत रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर सूचित कर दिया है। सेंट्रल रजिस्ट्री में भी अब पत्र और फाइलों से काम नहीं होगा। सभी पुरानी फाइलें को डिजिटल करने का निर्देश दिया जा चुका है। इससे इंडियन रेलवे में डायरी की परिपाटी खत्म हो जाएगी।
अब रेलवे कर्मचारियों को नहीं भेजी जाएगी चिट्ठी, ई-मेल से मिलेगी सूचना और जानकारी
अब भारतीय रेल अपने कर्मचारियों के बीच पत्र व्यवहार भी ई-मेल अथवा ई-फाइलिंग से ही करेगा। अब सेंट्रल रजिस्ट्री में पत्र और फाइलें आफलाइन मंजूर नहीं की जाएंगी। वैसे अपील और निगरानी जांच के मामलों को अभी ऑफलाइन ही मंजूर किया जाएगा। बता दें कि रेलवे बोर्ड ने पेपरलेस काम के लिए तीन वर्ष पूर्ण करार किया था, किंतु कोरोना महामारी के कारण इस काम में तेजी नहीं आ सकी।
अभी भी 20 प्रतिशत काम आफलाइन
रेलवे बोर्ड के नए आदेश के बाद अब लगभग सभी काम आनलाइन किए जाएंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल इंडियन रेलवे में करीब -करीब 20 प्रतिशत काम आफलाइन निपटाए जा रहे हैं। इस वजह से काम में विलंब होता है। फिलहाल इंडियन रेलवे अपने को पूरी तरह से डिजिटल करने के लिए छोटे-छोटे स्टेशनों को इस दायरे में लाने के प्रयास में जुटा है। बताते चलें कि रेलवे अपने कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ऐप का प्रयोग पहले से ही कर रहा है।