National News Update, Delhi, RSS, Eid Milan Samaroh : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) वर्तमान की स्थिति, परिस्थिति और भविष्य की रणनीतियों पर मंथन करने में माहिर है। कब जुबान पर क्या आए, मगर दिल में क्या रहे, यह वहां स्पष्ट रहता है। उनके दिल में कुछ-कुछ होते रहता है। इसी का परिणाम है आज उनके इंटरनेशनल ईद मिलन समारोह के आयोजन का लक्ष्य। हिंदू-हिंदू करते-करते अब वे सनातन-सनातन करने लगे हैं और सुनने में आ रहा है कि अबे अपना पिछला एजेंडा बदल कर सोचने लगे हैं कि ‘हिंदुत्व’ के बदले पर्याय के रूप में ‘भारतीयता’ को क्यों न गुंजाया जाए। हिंदू राष्ट्र का शोर भी अब पर्दे के पीछे खामोशी की बड़ी रणनीति को अंजाम देने पर मंथन करने लगा है। जो हो, ‘सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से, खुशबू आ नहीं सकती कागज के फूलों से। फिर भी आज यानी 30 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले आरएसएस के ईद मिलन समारोह की भावना की कद्र होनी चाहिए। सच्चाई की समीक्षा अपने मन में करते रहिए। जरूरत हो तो बोलिए भी।
दिखाना है सर्व धर्म समागम
यह बताया जा रहा है कि इस्लामी जगत में शांति संदेश देने के प्रयास के तहत ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। RSS का सहयोगी संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इस मौके पर पद्मभूषण से नवाजे गए मुस्लिम समुदाय के लोगों को सम्मानित करेगा। इस दौरान मुस्लिम देशों के एंबेसडर सहित भारत के हिंदू, क्रिस्चियन, बौद्ध, ईसाई पदाधिकारियों सहित तमाम इंटेलेक्चुअल मौजूद होंगे।
शाम 4:00 बजे से दिल्ली में होगा आयोजन
RSS का सहयोगी संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, आरएसएस के केंद्रीय प्रतिनिधि इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में 30 अप्रैल को शाम 4:00 बजे, सत्याग्रह हॉल दिल्ली में ईद मिलन समारोह का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में सभी धर्म के लोगों को आमंत्रित किया गया है। ईद मिलन समारोह में लगभग 700 लोग शामिल होंगे, विशेषकर मुस्लिम प्रतिनिधियों के अलावा हिंदू, क्रिश्चयन और बौद्ध धर्म के अनुयायियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। समारोह में मुस्लिम राष्ट्रों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।