पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर दिलीप घोष की कथित अभद्र टिप्पणी पर तृणमूल कांग्रेस के नेता और ममता बनर्जी के भतीजे भड़क गए हैं। उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष की गिरफ्तारी की मांग की। तृणमूल नेता ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री को टैग करते हुए यह मांग की है। अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि दिलीप घोष जैसे लोग राजनीति में कीचड़ उछाल रहे हैं। ऐसे लोगों को इस बार गिरफ्तार करने की आवश्यकता है।
क्या कहा था दिलीप घोष ने
पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी पर विवादित टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने बंगाल की बेटी के नारे का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा क़ि बंगाल में वे खुद को बंगाल की बेटी कहती हैं और जब गोवा जाती हैं तो गोवा की बेटी बन जाती हैं। लगता है उन्हें माता-पिता का पता नहीं है! आप कहीं भी जाकर जो चाहें कह सकते हैं, है ना?” दिलीप घोष के इसी बयान पर बहस छिड़ गई है।
अभिषेक बनर्जी ने बयान की तीखी आलोचना की
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नेता की टिप्पणी की तीखी आलोचना की है। अभिषेक बनर्जी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है क़ि ऐसी गलत बातें कहने वालों को इस बार गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मौजूदा समय में ममता बनर्जी देश की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हैं। क्या भाजपा नेता उनके बारे में ऐसे ही बात करते हैं? उन्होंने आगे लिखा क़ि दिलीप घोष जैसे लोग राजनीति में कीचड़ उछाल रहे हैं। उन्हें नियंत्रित करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।