Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

दिलीप घोष का टीएमसी पर बड़ा हमला, बोले- नहीं है तृणमूल के पास कार्यकर्ता,  इसलिए धमकी देकर लोगों को मीटिंग में लाती है 

दिलीप घोष का टीएमसी पर बड़ा हमला, बोले- नहीं है तृणमूल के पास कार्यकर्ता,  इसलिए धमकी देकर लोगों को मीटिंग में लाती है 

Share this:

भाजपा पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बार फिर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है। शनिवार को न्यू टाउन इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने निकले दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के पास कार्यक्रम में आने के लिए अपने कार्यकर्ता नहीं हैं इसलिए लोगों को डरा-धमका कर लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग 100 दिनों के रोजगार योजना के तहत काम करते हैं उन्हें गाड़ियों में भरकर पार्टी के नेता कार्यक्रम में लाकर लोग दिखाने की कोशिश करते हैं। हकीकत यह है कि तृणमूल के पास वैसे समर्पित कार्यकर्ता नहीं हैं। कार्यक्रम में वैसे लोग भी आते हैं जिन्हें तृणमूल से व्यवसायिक लाभ है।

ममता सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है

दरअसल एक दिन पहले आसनसोल के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह आम लोगों को 21 जुलाई के कार्यक्रम में नहीं जाने पर धमकी दे रहे थे कि परिणाम भुगतना होगा। इसके अलावा दिलीप घोष ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के ममता बनर्जी और सोनिया गांधी से समर्थन मांगने के संबंध में कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के राष्ट्रपति का चुनाव अगर सभी दलों की सहमति से हो तो अच्छा संदेश जाएगा इसलिए मुर्मू की कोशिश सराहनीय है। उन्होंने एसएससी भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि मंत्री की बेटी, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नौकरी दी जा रही है। ममता शासन में हर एक विभाग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है। उन्होंने कहा कि कोलकाता से लेकर राज्य के हर बड़े शहर में जलाशय की जमीन को भरकर तृणमूल के लोग मकान बना रहे हैं। प्रशासन तथा नगर निगम मददगार हैं। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का प्रदर्शन पहले के मुकाबले बेहतर होगा।

Share this: