Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मॉरीशस, श्रीलंका समेत कई देशों के राजनयिकों ने लगायी बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी

मॉरीशस, श्रीलंका समेत कई देशों के राजनयिकों ने लगायी बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Diplomats from many countries including Mauritius, Sri Lanka attended the court of Baba Vishwanath, Varanasi news, up news, Baba Vishwanath: मॉरीशस, श्रीलंका, सेशेल्स और मोलडोव समेत कई देशों के राजनयिकों ने रविवार शाम श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी। दरबार में सभी विदेशी राजदूतों ने दर्शन-पूजन किया। दर्शन-पूजन के बाद राजदूत आह्लादित दिखे। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी राजनयिकों एवं उनके परिजनों का श्री विश्वनाथ दुपट्टा एवं प्रसाद देकर स्वागत किया।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन के मुताबिक दर्शन-पूजन के बाद राजनयिकों ने मंदिर गेट के समक्ष फोटो भी खिंचवाया। मॉरीशस, श्रीलंका, सेशेल्स, मोलडोव, घाना, माली, जमैका सहित कई देशों के राजनयिकों ने शैव साधना के संबंध में जिज्ञासा प्रकट की तथा ध्यान एवं मंदिर आराधना के सम्बन्ध में भी प्रश्न किये। इन जिज्ञासाओं का समाधान विद्वान अर्चक गुरु पं. श्रीकांत से करवाया गया। राजनयिकों ने मंदिर के साथ ही मंदिर प्रशासन एवं अर्चक के साथ भी फोटो खिंचवाने का आग्रह किया। उनके अनुरोध को आतिथ्य मर्यादा के मद्देनजर स्वीकार करते हुए फोटो खिंचवाने की अनुमति दी गयी।

Share this: