Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद-बरौनी के बीच दीवाली स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद-बरौनी के बीच दीवाली स्पेशल ट्रेन

Share this:

Ahmedabad news, Diwali special train : दीवाली और छठ पूजा को लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर जानेवाली ट्रेनों में अत्यधिक वेटिंग लिस्ट देख कर पश्चिम रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। अहमदाबाद से बरौनी की ओर पहले से एक ट्रेन चलती है। अब इसी रूट पर स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी, ताकि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। पश्चिम रेलवे ने आगामी दीवाली और छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और बरौनी के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत ट्रेन संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल (कुल 12 फेरे) चलेगी।

ट्रेनों का शेड्यूल

ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल 08 अक्टूबर से 12 नवंबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से शाम 4 बजकर 35 मिनट पर प्रस्थान करेगी और गुरुवार को सुबह 04:00 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09414 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल 10 अक्टूबर से 14 नवंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को बरौनी से प्रात: 06.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा शुक्रवार को 23.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 09413 की बुकिंग 05 अक्टूबर से

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणंद, वडोदरा, सूरत, उधना, नंदूरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, सोनपुर, पाटलीपुत्र (वाया शाहपुर पटोरी) तथा हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09413 की बुकिंग 05 अक्टूबर से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

Share this: