Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Do For Others : यहां सड़क हादसे में घायल को पहुंचाइए हॉस्पिटल और पाइए योजना का लाभ …

Do For Others : यहां सड़क हादसे में घायल को पहुंचाइए हॉस्पिटल और पाइए योजना का लाभ …

Share this:

Punjab Farishta Scheme, For Life Safety : सामान्य रूप से देखा जाता है कि आंखों के सामने हुए सड़क हादसे में घायल को कोई डर से हॉस्पिटल नहीं पहुंचा पाता है, क्योंकि ऐसे में उससे कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं, पर यह मानवता नहीं है। सवालों के जवाब देकर भी हमें घायल की मदद करनी चाहिए। इसी दृष्टि से पंजाब सरकार ने एक विशेष योजना चलाई है, जिसे फरिश्ता योजना कहते हैं।

पंजाब सरकार देगी ₹2000

पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान और चुनाव मामलों के मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में फरिश्ते योजना लागू करने जा रही है। इस योजना के तहत अगर पंजाब में कोई भी व्यक्ति सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाता है और घायल हो जाता है तो उसे नजदीकी अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को पंजाब सरकार फरिश्ता मानेगी। इतना ही नहीं उसे सरकार की तरफ से 2000 रुपये दिए जाएंगे। घायलों का इलाज भी नि:शुल्क किया जाएगा, फिर भले ही उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाए या फिर सरकारी अस्पताल में। उसके इलाज का खर्च पंजाब सरकार उठाएगी।

आम आदमी क्लीनिक

बलबीर ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक के जरिए राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में काफी अहम बदलाव आया है। अब सरकार का प्लान अनुमंडल और जिला अस्पतालों में और अधिक सुविधाएं शामिल करके स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है। राज्य का स्वास्थ्य विभाग अब तक 504 आम आदमी क्लीनिक खोलने में कामयाब रहा है। इसी महीने के आखिर तक और 142 आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे।

Share this: