Indian prime minister salary : भारत के प्रधानमंत्री, जिनपर पूरे देश का भार है, उन्हें कितना वेतन मिलता होगा, यह प्रश्न निश्चित तौर पर कभी-कभी सामान्य जन मानस के जेहन में उमड़ता-घुमड़ता होगा। समय-समय पर इस वेतन और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं में संशोधन भी हुआ करता है। तो आपको बता दें, उन्हें प्रतिमाह इस मद में दो लाख रुपये मिलते हैं। बेसिक सैलरी की बात करें तो यह 1.60 लाख रुपए है। इसके अलावा बतौर व्यय भत्ता 3000 और सांसद भत्ता 45,000 रुपए मिलता है। साथ ही 2,000 के हिसाब से रोजाना भत्ता भी मिलता है, जो 61,000 रुपए होता है।
पद पर नहीं रहने के बावजूद मिलती हैं सुविधाएं
भारत के प्रधानमंत्री जब अपने पद से मुक्त हो जाते हैं अथवा उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ता है तो भी उन्हें कुछ चुनिंदा सुविधाएं मिलती रहती हैं। आजीवन मुफ्त आवास के अलावा निश्शुल्क रेल यात्रा की सुविधा, मुफ्त चिकित्सीय सहायता, पांच वर्ष तक कार्यालय का पूरा खर्च, एक वर्ष तक एसपीजी सुरक्षा, मुफ्त बिजली-पानी जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।
पद पर नहीं रहने के पांच वर्ष बाद भी मिलती हैं सुविधाएं
पद पर नहीं रहने के पांच वर्ष बाद भी भारत के प्रधानमंत्री कुछ सुविधाएं देने का संवैधानिक प्रावधान है। उनमें एक निजी सहायक और आदेशपाल, वायु और ट्रेन यात्रा तथा कार्यालय खर्च के लिए सालाना छह हजार रुपये।