National News, First AC of India Launched In 1954 : एयर कंडीशनर यानी वातानुकूलक। वातावरण के तापमान को नियंत्रित कर शरीर के तापमान के अनुकूल बनाना। वातावरण को ठंडा बनाना एयर कंडीशनर का काम है। क्या आप जानते हैं कि हमारे देश का पहला एयर कंडीशनर कैसा था और इसे किस कंपनी ने कब लांच किया था आइए जानते हैं इसके बारे में।
1954 में लांच हुआ था पहला एसी
वोल्टास (Voltas) कंपनी ने देश का पहला रूम एसी लॉन्च करके इतिहास रचा था और आज भी वोल्टास का एसी कई लोगों की पसंदीदा प्रोडक्ट है। कंपनी ने साल 1954 में देश का पहला रूम एसी लॉन्च किया था। साल 1984 में उन्होंने पहला स्प्लिट एसी भी लॉन्च किया था और साल 2007 में देश का पहला स्टार रेटेड एसी भी लॉन्च कर उन्होंने अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी है। यह कंपनी अपनी उच्च गुणवत्ता वाली एयर कंडीशनिंग उपकरणों के लिए जानी जाती है और आज भी इसकी एसी की खूब बिक्री होती है। यह वोल्टास टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी है। यह कंपनी लगभग 70 साल पुरानी है और एयर कंडीशनिंग उपकरणों के लिए अपनी उन्नत तकनीक और अधिकृत सेवा के लिए जानी जाती है।
इस तरह पड़ा था नाम
Voltas के अलावा कंपनी का व्यापार माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन एक्विप्मेंट डिविजन (MCED) और टेक्सटाइल मशीनरी डिविजन (TMD) में भी शामिल है। Voltas का नाम “Volkart Brothers” और “टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (Tata Sons)” के नाम के शुरुआती अक्षरों को जोड़कर बनाया गया है।