Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Do you know: भारत की इंद्री व्हिस्की ब्रांड है दुनिया की सबसे बेहतरीन शराब , कीमत है…

Do you know: भारत की इंद्री व्हिस्की ब्रांड है दुनिया की सबसे बेहतरीन शराब , कीमत है…

Share this:

India’s Indri whiskey brand is the world’s best liquor, National news, National update, wine : भारत में बनी इंद्री व्हिस्की ब्रांड ने ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स’ में दुनिया की सबसे बेहतरीन शराब का खिताब जीता है। यह भारतीय व्हिस्की उद्योग के लिए एक खास उपलब्धि है क्योंकि यह प्रतियोगिता दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित व्हिस्की प्रतियोगिताओं में से एक है। देशभर के व्हिस्की प्रेमी इस उपलब्धि और जीत से खुश हैं।चलिए फिर आज इस व्हिस्की ब्रांड और इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इंद्री ब्रांड 2 वर्ष पहले हुआ था लॉन्च

‘इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023’ एक भारतीय माल्ट व्हिस्की कंपनी है। इसने अभी ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स (Whiskey of the World Awards)  में ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ का खिताब जीता है। इस ब्रांड को हरियाणा में पिकाडिली डिस्टिलरीज ने 2021 में लॉन्च किया था, जिसे इंद्री-ट्रिनी के नाम से भी जाना जाता है। पिछले 2 सालों में इंद्री कंपनी ने 14 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते और जल्द ही उच्च गुणवत्ता वाली व्हिस्की के तौर पर प्रतिष्ठा हासिल की। बता दें कि ‘व्हिस्की ऑफ द अवार्ड्स’ दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की-टेस्ट वाली प्रतियोगियाओं में से एक है। इसका आयोजन हर साल होता है।इसमें दुनियाभर से व्हिस्की की 100 से अधिक किस्मों का मूल्याकंन किया जाता है।इस बार भारतीय सिंगल माल्ट इंद्री ब्रांड ने स्कॉच, बोरबॉन, कैनेडियन, ऑस्ट्रेलियाई और ब्रिटिश सिंगल माल्ट सहित कई अन्य अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को हरा दिया। यह भारतीय व्हिस्की उद्योग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

इंद्री ने अपनी इस जीत के बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी साझा की है।इसमें उसने लिखा, ‘धुंधली फुसफुसाहट से लेकर स्वादों की सिम्फनी तक, यह एक ऐसी व्हिस्की है, जो अब व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड 2023 में ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ पुरस्कार जीत चुकी है। इस दिवाली उत्सव की शुरुआत इस दिवाली कलेक्टर संस्करण के साथ करें।’ इंद्री के इस पोस्ट पर 9,000 से ज्यादा लाइक्स आए हैं। इंद्री व्हिस्की एक्स-बोर्बोन, एक्स पीएक्स शेरी और एक्स-फ्रेंच ओक पीप जैसी कई चीजों के संयोजन के साथ बनती है। इससे इसका स्वाद धुएं, फल और मसालों के मिश्रण जैसे होता है, इसलिए यह लोगों को यह खूब पसंद आती है।

जान लीजिए इंद्री व्हिस्की की कीमत

इंद्री व्हिस्की का मूल्य हर राज्य में अलग-अलग है। महाराष्ट्र में इसका मूल्य 5,100 रुपये है, जबकि हरियाणा, गोवा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बेंगलुरु और अन्य राज्यों में इसका मूल्य 3,100 रुपये है। अभी इंद्री ब्रांड भारत के 19 राज्यों और 17 अन्य देशों में यह उपलब्ध है। यह इस साल के नवंबर महीने से अमेरिका और कुछ अन्य यूरोपीय देशों में भी उपलब्ध हो जाएगी। 

Share this: