Do you know ? Who is the richest candidate of BJP, if not then know, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : तेलंगाना की चेवेल्ला लोकसभा sansadiy सीट से भाजपा के प्रत्याशी कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने अपनी पारिवारिक संपत्ति की घोषणा की है। के विश्वेश्वर रेड्डी के पास कुल 4568 करोड़ रुपये की पारिवारिक संपत्ति है।
पत्नी और बेटे के नाम पर भी है अकूत संपत्ति
बता दें कि कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने सोमवार को लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल किया और हलफनामे में अपनी चल और अचल संपत्तियों का विस्तृत वर्णन किया है। रेड्डी के हलफनामे के अनुसार, उनके पास 1250 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी संगीता रेड्डी के पास 3209.41 करोड़ की संपत्ति है और बाकी संपत्ति उनके बेटे के नाम है।
जानिए क्या है उनकी संपत्ति का आधार ?
कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने अपने दाखिल हलफनामे में बताया है कि उनके पास अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के 17.77 लाख शेयर हैं। इन शेयर्स की कीमत 6170 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 973.22 करोड़ रुपये है। वहीं, उनकी पत्नी संगीता रेड्डी के पास 1500.85 करोड़ रुपये के 24.32 लाख शेयर हैं। संगीता रेड्डी अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं जो कि उनके पिता डॉ सी प्रताप रेड्डी द्वारा स्थापित किया गया था।
बीआरएस और कांग्रेस में भी रहे चुके हैं कोंडा
आपको बता दे की कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने मद्रास विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और अमेरिका में एमएस की पढ़ाई की है। रेड्डी ने अपना राजनीतिक करियर चंद्रशेखर राव की बीआरएस (पूर्व में टीआरएस) से शुरू की थी। वह चेवेल्ला सीट से सांसद भी बने थे। हालांकि, बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए और 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उन्हों हार मिली। इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए।