Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कमांडो सुरक्षा के बीच डॉन काला जत्थेदी ने हिस्ट्रीशीटर’ अनुराधा से रचाया विवाह, छह घंटे की मिली थी पैरोल 

कमांडो सुरक्षा के बीच डॉन काला जत्थेदी ने हिस्ट्रीशीटर’ अनुराधा से रचाया विवाह, छह घंटे की मिली थी पैरोल 

Share this:

Don Kala Jathedi married ‘history-sheeter’ Anuradha amid commando security, got parole for six hours, Breaking news, crime world, crime news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : हरियाणा निवासी डान संदीप उर्फ काला जत्थेदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में कड़ी सुरक्षा के बीच एक बैंक्वेट हॉल में ‘हिस्ट्रीशीटर’ अनुराधा चौधरी उर्फ ‘मैडम मिंज’ के साथ शादी कर ली। सोनीपत के रहने वाले संदीप पहले एक वांछित अपराधी था, जिसपर सात लाख रुपये का इनाम था। दिल्ली की एक अदालत ने उसकी शादी के लिए उसे छह घंटे की पैरोल दी थी।

IMG 20240319 WA0004

आगंतुकों पर थी ड्रोन की नजर, मेटल डिटेक्टर भी

पुलिस ने द्वारका सेक्टर-3 में बैंक्वेट हॉल, संतोष गार्डन और उसके आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था की थी, जिसे संदीप के वकील ने 51,000 रुपये में बुक किया था। दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए किसी भी घटना को रोकने को एक रणनीतिक योजना बनाई थी। प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे और ड्रोन के जरिए उपस्थित लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। और तो और 250 पुलिसकर्मियों और हाईटेक हथियारों से लैस SWAT कमांडो टीम की निगरानी में हुई थी. सूत्रों ने आगे बताया कि पुलिस की विशेष इकाइयां, अपराध शाखा और हरियाणा की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) टीमें शामिल होंगी। साथ ही राजस्थान पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी भी संदीप की शादी पर नजर रखे हुए थे।

IMG 20240319 WA0003 1

पुलिस को मिली थी 150 मेहमानों की सूची 

संदीप के परिवार ने शादी में शामिल होने वाले 150 मेहमानों की सूची स्थानीय पुलिस के साथ पूर्व में ही साझा किया था। इसे केंद्र में रखकर शादी के दौरान वेटर्स और अन्य स्टाफ की पहचान के लिए पुलिस की ओर से आईडी उपलब्ध कराए गई थी। दिल्ली कोर्ट के आदेश के मुताबिक संदीप को उसकी शादी के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पैरोल दी गई थी।

Share this: