Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सोए मत रहिए, जल्द कराइए अपना ‘आधार’ अपडेट, नहीं तो होगी यह परेशानी…

सोए मत रहिए, जल्द कराइए अपना ‘आधार’ अपडेट, नहीं तो होगी यह परेशानी…

Share this:

Don’t sleep, get your Aadhaar updated soon, otherwise you will face this problem…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : अब बहुत से कामों को करने के लिए आपको सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना है। बस नई तकनीक और तरीके की जानकारी रखनी है। घर बैठे काम ऑनलाइन होगा। आधार को अपडेट करना जरूरी है। अगर समय से ऐसा नहीं किया जाता है, तो बहुत तरह की परेशानियां आपको झेलनी पड़ सकती हैं। यदि आपके पास भी 10 साल पुराना आधार कार्ड है और अभी तक अपडेट नहीं कराया तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। सरकार ने आधार अपडेट कराने के लिए 14 जून 2024 की तारीख तय की है। 14 जून में कुछ ही दिन बाकी है। इस तारीख तक आप अपने आधार को फ्री में अपडेट करा सकते हैं। अगर आपने अभी तक नहीं करवाया अपडेट तो इस पर जुर्माना भी लगे तो फिर आधार अपडेट की हालत पैन अपडेट जैसी हो जाएगी।

आधार अपडेट करने के लिए इन दास्तावेज की जरूरत

आधार अपडेट के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी। पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। वैसे आधार अपडेट के लिए आधार सेंटर पर 50 रुपये का शुल्क लगता है लेकिन UIDAI के मुताबिक 14 जून तक यह सेवा फ्री है। पहचान पत्र के तौर पर आप पैन कार्ड और एड्रेस के लिए वोटर कार्ड दे सकते हैं।

घर बैठे ही होगा कम

-मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट के जरिए आधार अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें। -इसके बाद आधार नंबर डाले फिर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।

– इसके बाद डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें।

– अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें।

– इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा। वहीं, आप रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे।

– कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा।

Share this: