National News Update, Delhi,CRPF Recruitment 2023: देश की सेवा करने के लिए युवा बेरोजगारों को बड़ा मौका। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने एक साथ कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो चुकी है। इनमें सब-इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI)के पद पर भर्ती निकाली गई है। सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। एसआई और एएसआई पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मई 2023 तय की गई है।
ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा
बता दें कि परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाएगी। अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित मोड में परीक्षा देना पड़ेगा। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 212 रिक्ति पदों को भरा जाना है। 21 मई के बाद विभाग की ओर अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की इस भर्ती के लिए परीक्षा का एडमिट कार्ड 13 जून को जारी किया जाएगा। परीक्षा 24 और 25 जून को होगी।
इन पदों पर हैं रिक्तियां
इस भर्ती अभियान के तहत सब-इंस्पेक्टर (आरओ): 19, सब-इंस्पेक्टर (क्रिप्टो): 07, उप-निरीक्षक (तकनीकी): 05, सब-इंस्पेक्टर (सिविल) (पुरुष): 20, सहायक उप-निरीक्षक (तकनीकी): 146, सहायक उप-निरीक्षक (ड्राफ्ट्समैन): 15 पद शामिल हैं।
जरूरी है यह योग्यता
भारतीय रिजर्व पुलिस बल में भर्ती अभियान के तहत एसआई पदों के लिए मैथ्स, फिजिक्स, कंप्यूटर के साथ ग्रेजुएशन वाले उम्मीदवार ही एफ्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। एएसआई पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास के साथ डिप्लोमा होना जरूरी है।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हांलाकि अन्य पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष ही है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक करें।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सब इंस्पेक्टर (ग्रुप-‘बी’) सब इंस्पेक्टर (ग्रुप-‘सी’), जनरल, EWS और OBC के पुरुष उम्मीदवारों के लिए के लिए 200 रुपये भुगतान करना होगा। असिस्टेंट के लिए 100 रुपये के परीक्षा शुल्क देना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिकों और दिव्यांग उम्मीदवारों समेत महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी।