Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Door Open For Jobs : अग्निवीर, जेसीओ भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन हो रहा एग्जाम, 26 अप्रैल तक…

Door Open For Jobs : अग्निवीर, जेसीओ भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन हो रहा एग्जाम, 26 अप्रैल तक…

Share this:

National News Update, Delhi Agniveer Recruitment 2023 CEE : युवाओं के लिए रोजगार का खुला है बड़ा दरवाजा। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों और अन्य के लिए भर्ती प्रक्रिया में पहले चरण की भर्ती स्क्रीनिंग परीक्षा कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) 17 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन शुरू हुई.  कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन 375 परीक्षा केंद्रों पर संचालित किया गया है और 26 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस दौरान कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन देखकर कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

हाल में हुआ है भक्ति प्रक्रिया में बदलाव

सेना ने हाल ही में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव का ऐलान किया है। उम्मीदवारों को अब पहले ऑनलाइन सीईई के लिए उपस्थित होना होगा, उसके बाद मेडिकल फिटनेस और चिकित्सा परीक्षण करना होगा। इससे पहले उम्मीदवारों को सिर्फ शारीरिक फिटनेस परीक्षण किया जाता था। उसके बाद चिकित्सा परीक्षण और सीईई के लिए उपस्थित होना अंतिम चरण था।

इसकी मदद से ली जा रही परीक्षा

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि भारतीय सेना ने पहले कदम के रूप में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन आम प्रवेश परीक्षा की शुरुआत के साथ अग्निवीरों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों और अन्य श्रेणियों की भर्ती के लिए प्रक्रिया को बदला है। शिक्षा मंत्रालय के तहत मिनी रत्न कंपनी एजुकेशन कंसल्टेंसी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की मदद से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है।

तीन चरणों में पूरा होगा रिक्रूटमेंट प्रोसेस

1. पहले चरण में, ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन सीईई यानी कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन से गुजरना होगा।

2. दूसरे चरण में, शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को जून 2023 से भर्ती रैलियों के लिए चरणों में बुलाया जाएगा, संबंधित सेना भर्ती कार्यालय द्वारा तय किए गए स्थानों पर जहां वे शारीरिक फिटनेस परीक्षण और शारीरिक माप परीक्षण से गुजरेंगे।

3. तीसरे और आखिरी चरण में चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा। इसके बाद, सफल उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता सूची घोषित की जाएगी।

Share this: