National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Mumbai news : डायरेक्टोरेट आॅफ रिवेंज इंटेलिजेंस (डीआरआई) मुंबई ने मुंबई एयरपोर्ट पर थाईलैंड देश की 21 वर्षीय महिला को 41 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन डीआरआई की टीम कर रही है।
अधिकारियों के अनुसार डीआरआई को इथियोपियाई एयरलाइन के जरिये अदीस अबाबा से मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग सहित एक विदेशी महिला के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर डीआरआई की टीम मुंबई एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही थी। थाईलैंड की महिला औन्यारिन साए-होर की तलाशी लेने पर उसके पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन ट्रॉली बैग की जांच में 14 पैकेट सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला। डीआरआई ने इस सफेद पाउडर की पहचान कोकीन के रूप में की।
इसके बाद डीआरआई की टीम ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। अब तक की जांच में पता चला है कि महिला को अफ्रीकी देश से कोकीन दी गयी थी और उसे वाहक के रूप में इस्तेमाल किया गया था। डीआरआई की टीम उसके मोबाइल फोन सम्पर्कों को स्कैन कर रही है और उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।