Gujarat (गुजरात) के कच्छ जिले में मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने 56 किलोग्राम कोकीन जब्त की है। इसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एक अधिकारी ने 26 मई को यह जानकारी दी। हालांकि डीआरआई के अधिकारियों ने जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत का खुलासा नहीं किया। इसके 500 करोड़ रुपये के कीमत होने की बात सामने आ रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलोग्राम कोकीन की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।
विशेष जानकारी के आधार पर हुई तलाशी
डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि विशेष जानकारी के आधार पर टीम ने उस कंटेनर की तलाशी ली जो कुछ समय पहले विदेश से मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंचा था और पास के कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर रखा गया था। उन्होंने बताया कि डीआरआई टीम को 56 किलोग्राम कोकीन मिली, जो आयातित वस्तुओं के अंदर छिपा हुआ था। गौरतलब है कि कच्छ जिले के कांडला बंदरगाह के पास एक कंटेनर स्टेशन पर छापेमारी के दौरान डीआरआई की टीम ने एक महीने पहले 1,300 करोड़ रुपये मूल्य की 260 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी।