Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बस चलाते हुए ड्राइवर को हार्ट अटैक ! लेकिन नहीं छोड़ी स्टीयरिंग…बचा ली यात्रियों की जिन्दगी पर…

बस चलाते हुए ड्राइवर को हार्ट अटैक ! लेकिन नहीं छोड़ी स्टीयरिंग…बचा ली यात्रियों की जिन्दगी पर…

Share this:

Odisha news,  Bhuvneshwar news, national news, bus driver, heart attack : ओडिशा में एक चकित कर देनेवाली घटना सामने आयी। बात बीते शुक्रवार की है। भुवनेश्वर जा रही एक रात की बस में बस चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। बस में 48 यात्री सवार थे। हालांकि, बस चालक ने अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करते हुए बड़ा हादसा होने से बचा दिया। बताया जा रहा है कि बस भुवनेश्वर जा रही थी। उसी दौरान चालक को हार्ट अटैक आया, जिससे वह ड्राइव करने में असमर्थ हो गया। लेकिन, ड्राइवर ने अपनी सूझ-बूझ दिखाते हुए वाहन को एक दीवार से टकरा दिया, जिससे वह रुक गया और यात्रियों की जान बचायी जा सकी। जबकि, ड्राइवर की मौत हो गयी।

ड्राइवर की सूझ-बूझ से बची यात्रियों की जान

पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात कंधमाल जिले के पाबुरिया गांव के पास हुई। बस के चालक की पहचान सना प्रधान के रूप में हुई है, जिसे गाड़ी चलाते समय सीने में दर्द होने लगा और उसने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया। ड्राइवर को एहसास हुआ कि वह आगे गाड़ी नहीं चला पायेगा। इसलिए, उसने वाहन को सड़क किनारे एक दीवार से टकरा दिया, जिसके बाद वह रुक गया और यात्रियों की जान बचायी जा सकी। हालांकि, वह अपनी जान नहीं बचा पाया। टिकाबाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक कल्याणमयी सेंधा ने बताया कि जिस बस में यात्री सवार थे, वह एक निजी बस ‘मां लक्ष्मी’ है, जो आमतौर पर कंधमाल के सारंगढ़ से जी उदयगिरि के रास्ते राज्य की राजधानी भुवनेश्वर तक हर रात चलती है। इसी तरह शुक्रवार की रात भी यह बस भुवनेश्वर जा रही थी, लेकिन कंधमाल जिले के पाबुरिया गांव के पास जैसे ही बस पहुंची, वहां ड्राइवर के सीने में तेज दर्द उठा, जिससे वह अपना नियंत्रण खो बैठा। किसी तरह वह बस को रोकने में कामयाब हो पाया।

बस ड्राइवर की हो गयी मौत

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बस ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, वहां डॉक्टरों ने हृदय गति रुकने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया। प्रधान का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि बस थोड़ी देर बाद यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य  भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गयी। इस दौरान एक अन्य ड्राइवर भी साथ में था।

Share this: