National News Update, New Delhi, 200 Logistics Drone Order By Indian Army : एक छोटी कंपनी को बड़ा और ऑर्डर। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना (Indian Army) ने ड्रोन विनिर्माता दक्ष अनमैन्ड सिस्टम्स (Dhaksha unmanned systems) को एक बड़ा ऑर्डर दिया है। इसे लेकर चर्चा है। यह कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International) की सहायक कंपनी है। सेना की ओर से ड्रोन का निर्माण करने वाली इस दिग्गज कंपनी को मीडियम ऊंचाई वाले 200 लॉजिस्टिक्स ड्रोन (Drones Supply) के साथ ही अन्य सहायक उपकरणों का आर्डर दिया है। ये ऑर्डर 165 करोड़ रुपये का है। इसके साथ ही एक और कंपनी ने भी दक्ष अनमैन्ड सिस्टम्स को बड़ा प्रदर दिया है।
अपने शेयरधारकों को भी कंपनी देगी लाभ
दक्ष अनमैन्ड सिस्टम (Dhaksha unmanned systems) को इफको नाम की कंपनी से भी 400 ड्रोन की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। इसमें 400 एग्री स्प्रेइंग ड्रोन (Drones Supply) का ऑर्डर शामिल है। इसके बारे में कंपनी की ओर से इफको से 400 कृषि-छिड़काव वाले ड्रोन का आर्डर मिलने के बाद सेना की ओर से बड़ा ऑर्डर मिला। आने वाले 12 महीनों में कंपनी को ड्रोन की सप्लाई करनी होगी। दक्ष अनमैन्ड सिस्टम्स को दो बड़े आर्डर मिले हैं। इसके अलावा पहले से भी कंपनी भी कंपनी के पास कई ऑर्डर है जिनकी सप्लाई करने के लिए कंपनी का काम जारी है। इनके कारण अब इस साल कंपनी के मुनाफे में ज्यादा वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसका लाभ कंपनी के शेरहोल्डर्स को भी मिलेगा।
12 महीने में कंप्लीट किया जाएगा ऑर्डर
अन्ना यूनिवर्सिटी के साथ दक्ष अनमैन्ड सिस्टम्स की साझेदारी हुई है। कंपनी सेना और इफको के ऑर्डर को आने वाले 12 महीनों में पूरा किया जाएगा। सेना की ओर से इतना बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि सेना की ओर से लॉजिस्टिक ड्रोन की मांग एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकता है. कंपनी न केवल रक्षा क्षेत्र में अपनी भागीदारी देने वाली है. बल्कि कृषि क्षेत्र में भी नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।