होम

वीडियो

वेब स्टोरी

2000 करोड़ रुपए की तस्करी के आरोपी ‘ड्रग किंगपिन’ जाफर सादिक से पूछताछ के लिए दिल्ली से चेन्नई भेजा

d8dc9c60 5832 4907 9739 193763e80232

Share this:

‘Drug kingpin’ Jafar Sadiq, accused of smuggling Rs 2000 crore, sent from Delhi to Chennai for questioning, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Chennai news :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी सोमवार को ड्रग किंगपिन जाफर सादिक को दिल्ली से चेन्नई लेकर आये हैं। जांचकतार्ओं की टीम सुबह से ही एनसीबी जोनल कार्यालय में उससे पूछताछ कर रही है। उसे सैंथोम में अरुलानंदम स्ट्रीट स्थित उसके घर या पेरुंगुडी में उसके गोदाम में भी ले जाया जा सकता है।

तमिल फिल्म निमार्ता और डीएमके से निष्कासित जाफर सादिक ने कथित तौर पर पिछले तीन वर्षों में मल्टी-ग्रेन मिक्स और कसा हुआ नारियल के साथ मिश्रित 2000 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थों को विदेशों में तस्करी करने में मास्टर ब्रेन के रूप में काम किया था। एनसीबी ने जाफर को 09 मार्च को दिल्ली में गिरफ्तार किया था। वह लगभग तीन सप्ताह से भूमिगत था। एनसीबी के समक्ष प्रस्तुत न होने के कारण उसके सहयोगियों को फरवरी में दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया था। जब सादिक भाग रहा था तो अदालत के आदेश से एनसीबी टीम ने सैंथोम में उसकी अनुपस्थिति में उसके घर का ताला तोड़ कर तलाशी ली थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates