Due to Republic Day, there will be a ban on parcel traffic in Delhi area from 23rd to 26th January ,National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली क्षेत्र में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन पर 23 से 26 जनवरी तक अस्थाई प्रतिबंध लगाये गये हैं। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि यह प्रतिबंध दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन (लीज्ड एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपी सहित) पर लागू होगा। यह प्रतिबंध दिल्ली क्षेत्र में लोडिंग व अनलोडिंग के लिए स्टॉपेज वाले अन्य डिवीजनों व क्षेत्रों से गुजरनेवाली ट्रेनों पर भी लागू होंगे।
पार्सल गोदाम, प्लेटफॉर्म पार्सल पैकिंग से मुक्त रहेंगे
उन्होंने बताया कि पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकेज व पैकिंग से मुक्त रहेंगे और उक्त सभी स्टेशनों पर लीज्ड एसएलआर और वीपी (मांग वीपी सहित) सहित आवक और जावक पार्सल ट्रैफिक दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। केवल यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान की अनुमति दी जा सकती है और सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति दी जायेगी।