Delhi (दिल्ली) के सफदरगंज अस्पताल में 27 मई की सुबह- सुबह आग लगने की घटना सामने आ रही है। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है। आग किस वजह से लगी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। आग बुझाने के लिए फटाफट फायर ब्रिगेड की बहुत सी गाड़ियां पहुंच गई थीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग पर काबू पाया जा चुका है अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इससे पहले आज सुबह गुरु अंगद नगर के पास एक अस्पताल में आग लगी थी। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। यहां आग पर काबू पा लिया गया है। आग सफदरजंग हॉस्पिटल के लिफ्ट रूम में मौजूद स्टेपलाइजर में लगी थी।
अंडमान निकोबार में भूकंप के झटके
दूसरी ओर, अंडमान-निकोबार में 27 मई की सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र यहां के दिगिलिपुर से 55 किमी दक्षिण-पूर्व में था। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार,दक्षिण एशियाई देश तिमोर मे सुबह करीब 8 बजे 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।