National News Update, Arunachal Pradesh, Tawang, Earthquake : शनिवार की सुबह-सुबह अचानक आए भूकंप ने अरुणाचल प्रदेश को हिला दिया। लोग दहशत में आ गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप का मुख्य केंद्र रहा। बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई। इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि, “अरुणाचल प्रदेश के तवांग में आए भूकंप की तीव्रता 3.3 थी। ये भूकंप 22 जुलाई की सुबह 06:56:08 बजे आया, जो 27.44 अक्षांश और 92.51 किमी लंबाई और 5 किमी की गहराई में था।”
22 मई को भी आया था भूकंप
बता दें कि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए एक नोडल एजेंसी है। गौरतलब है कि इससे पहले 22 मई को भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ये भूकंप चांगलांग से लगभग 86 किमी दक्षिण पूर्व में सुबह 8.15 बजे मसहूस किया गया था। इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई थी।