National News Update, Sikkim, Gangtok : तुर्की और सीरिया में भूकंप की भयावह तबाही का दौर चल रहा है। इसी बीच भारत में भी सोमवार को भूकंप आया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 4.3 की तीव्रता का भूकंप आज सुबह लगभग 4.15 बजे आया। भूकंप का केंद्र 70 किमी उत्तर में युकसोम, सिक्किम में था। हालांकि इस भूकंप के बाद से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन तुर्की और सीरिया में मची तबाही के बीच भारत में भूकंप आना बेहद ही चिंता का विषय माना जा रहा है।
तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 33 हजार के पार
तुर्की और सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आये भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या रविवार को 33,179 हो गई, जबकि 92,600 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान अभी जारी है। मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने के लिए बचावकर्मी कड़ाके की ठंड में लगातार मशक्कत कर रहे हैं।